Cerebral palsy- सेरिब्रल पाल्सी
सेरिब्रल पाल्सी ( cerebral palsy)- पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के पशचात नसों एवं मांशपेशियों सम्बंधित सर्वाधिक बीमारी सेरिब्रल पाल्सी के बच्चो में पायी जाती है।सेरिब्रल पाल्सी जन्म के समय या जन्म के कुछ समय बाद मस्तिस्क के कुछ भागों के नष्ट हो जाने के कारण होता है।इसका कारण जन्म के समय शिशु का देरी से रोना,गर्भ मे एक से अधिक भ्रूण का होना जिससे सामान्य विकाश में अवरोध,प्रसव के समय माता को तकलीफ जैसे अनेक कारण है।
इस रोग से पीड़ित बच्चे के शरीर मे अकडन ,गर्दन का ना रुकना, बैठ न पीसना,चलने में तकलीफ,लार टपकना,शारीर के अंगों का ठीक तरीके से उपयोग न कर पाना आदि तकलीफ होती है,यदि इस बीमारी का इलाज शुरुआती दौर में शुरू कर दिया जाए तो बैकग सामान्य हो जाता है।सेरिब्रल पाल्सी को ले के लोगो की मानसिकता यह है कि इस रोग से पीड़ित बच्चा मानशिक रूप से कमज़ोर होता है किन्तु सभी केस में ऐसा नही होता है।इसके इलाज में फिजियोथेरेपी का महत्वपूर्ण योगदान है।